किशनगंज, फरवरी 18 -- पोठिया। निज संवाददाता सोमवार को पोठिया प्रखंड के डुबानोची पंचायत स्थित सोनापुर में सांसद डॉ. मो. जावेद आजाद व किशनगंज विधायक इजहारुल हुसैन ने संयुक्त रूप से सोनापुर कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन व देवी चौक से सोनापुर आरईओ सड़क स्थित पुल का शिलान्यास फीता काट कर किया। सोमवार को सांसद डॉ. मो. जावेद आजाद व किशनगंज विधायक इजहरूल हुसैन ने देवी चौक से सोनापुर आरईओ स्थित तारनी गांव समीप प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज थ्री के तहत एक 36 मीटर लम्बी 20 मीटर चौड़ा पुल निर्माण हेतु पुल का शिलान्यास किया। इस दौरान दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता सहित लोग मौजूद रहें। नेता द्वय ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से कहा की बड़ी खुशी की बात हैं की करोना काल के बाद से प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में युवक सेल्फ डिपेंड होने के लिए स्वरोजगार खोल रह...