मधेपुरा, नवम्बर 12 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि। गोशाला चौक महावीर स्थान से जयरामपुर मध्य विद्यालय के बीच एनएच 107 में जगह-जगह बने खतरनाक गड्ढों से राहगीरों को आवागमन में परेशानी हो रही है। मुख्य सड़क जर्जर होने से राहगीर चोटिल हो रहे हैं। गोशाला चौक से नगर पंचायत कार्यालय और कोसी प्रोजेक्ट तक मुख्य सड़क में कई जगहों पर गड्ढा बन गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क में एक से डेढ फीट तक बने गड्ढों से हमेशा वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा बना रहता है। बावजूद सड़क की मरम्मत कराने को लेकर विभाग और जिला प्रशासन उदासीन बना है। स्थानीय गजेन्द्र मलिक, अर्जुन राउत, राम राउत, अनिल पासवान ने कहा कि गोशाला चौक से जयरामपुर मध्य विद्यालय तक लगभग तीन मीटर सड़क की हात दयनीय बनी है। मुरलीगंज झील चौक से मीरगंज नहर तक सड़क जर्जर स्थिति में है। रोड कंस्ट्र...