सहारनपुर, नवम्बर 5 -- सड़क पर बने गड्ढेलगातार हादसों को अंजाम दे रहे है। बुधवार शाम करीब सात बजे रिश्तेदारी में बहन की शादी की चिट्ठी देकर लौट रहे नवविवाहिता दंपति की बाईक गड्ढे में गिरने से पत्नी की मौत हो गई और पति गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने शव और घायल को सीएचसी भिजवाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसा कलसिया-छुटमलपुर मार्ग पर स्थित गांव बुबका के पास हुआ है। कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव हसनवाली निवासी वीरेंद्र अपनी पत्नी कोमल के साथ बहन की शादी कार्ड देने के लिए कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव रतनपुर कल्याणपुर में अपने साढ़ू जोनी के यहां आया था। देर शाम लौटते समय बुबका गांव के पास उनकी बाइक एक गड्ढे में गिर गई। इससे पीछे बैठी कोमल उछलकर सड़क पर जा गिरी। सड़क में उसका सिर लगा और उसकी घटनास्थल...