सुपौल, नवम्बर 4 -- बलुआ बाजार , एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के बलुआ -वायसी मुख्य पथ के गुरधरिया नदी में बने पुल के पूरब व पश्चिम भाग सड़क में बारिश के कारण सड़क में खतरनाक रेन कट बन गया है ।सड़क में बने यह रेन कट आये दिन दुर्घटना की ओर संकेत कर रही है ।सड़क में बने रेन कट की वजह से राहगीर सहित वाहन चालकों में अक्सर दुर्घटना की प्रबल संभवानाएं बनी रहती है । सतर्कता नही बरतने पर कभी वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं। मालूम हो कि बलुआ-वायसी मुख्य पथ से बराबर वाहन चालको की आवाजाही बराबर उक्त मार्ग से होती रहती है । सबसे ज्यादा परेशानी तो वाहन चालक को रात के समय मे झेलनी पड़ती है जब वो उक्त मार्ग से गुजरा करते हैं। ग्रामीण गुड्डू मंडल , मनोज मंडल , राजकुमार सिंह , रंजीत मेहता , संजय मेहता , कमल शर्मा , बिन्देशर मेहता ,मनोज मेहता आदि ने शीघ्र...