महोबा, दिसम्बर 1 -- चरखारी, संवाददाता। नगर के पचराहा से वीपार्क तक सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। सड़क निर्माण में सड़क की खुदाई कर बोल्डर डाल दिए गए है। कछुआ गति से हो रहे काम से लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण में लोगों की सुविधा को नजर अंदाज किया जा रहा है। नगर में वीपार्क से पचराहा तक सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। पिछले दिनों सड़क निर्माण को लेकर डामरीकरण सड़क की खुदाई कर दी गई थी जिसके बाद सड़क में पत्थर और बोल्डर बिछाए गए है। स्थानीय लोग राजू, नरेश कुमार, सलीम आदि का कहना है कि सड़क में बोल्डर से आवागमन बाधित हो रहा है। खास बात यह है कि इस मार्ग में राव बाग प्राथमिक विद्यालय है जिसमें इन दिनों बीएलओ एसआईआर सर्वे का काम कर रहे है। सड़क खराब होने से बूथ जाने वाले मतदाताओं को परेशानी ...