बाराबंकी, जनवरी 27 -- सुबेहा। थाना क्षेत्र के रोहना मीरापुर सम्पर्क मार्ग पर मौरंग भरा ट्रक धंस गया। इस घटना के कारण मार्ग पर आवागमन पूरा तरह ठप हो गया। जिसके कारण एक दर्जन से अधिक गांवों का आवागमन चौबीस घंटे तक बाधित रहा। शुकुलबाजार मार्ग नटबीरन चौराहा से रोहनामीरापुर सम्पर्क मार्ग निकलता है। बीती 25 जनवरी की रात रामपुर गांव से पहले मौरंग भरा ट्रक बीच रोड पर धंस गया। जिसके चलते रामपुर, सोईना, रोहना, ठकुरन, सरैया सहित एक दर्जन से अधिक गांवों का आवागमन बाधित हो गया। क्षेत्र वासियों ने आरोप लगाया कि बीते साल इस सड़क का नवीनीकरण किया गया। लेकिन घटिया निर्माण के चलते सम्पर्क मार्ग गढ्ढों में तब्दील हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...