कौशाम्बी, अगस्त 12 -- नगर पंचायत चरवा कार्यालय परिसर में मंगलवार को ईओ और चेयरमैन ने व्यापारियों के साथ बैठक की। इसमें व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को ईओ और चेयरमैन के सामने रखते हुए समाधान करने की मांग किया। चरवा चौराहे से विश्राम स्थल मार्ग में गड्ढों की मरम्मत और सड़क के दोनों तरफ नाली निर्माण कराने, चरवा चौराहे पर हाई मास्ट लगाने व एक गेट श्रीराम विश्राम स्थल के नाम से अंकित कराने, चरवा चौराहे में प्रदूषित नल जल से मुक्ति के लिए नई पाइप लाइन डालने, चरवा चौराहे में गोल पार्क विकसित करके योजना को मूर्त रूप देने व नए कार्यालय भवन का अधिग्रहण शीघ्र कराने की मांग की गई। अधिशासी अधिकारी सुभाष चंद्र सिंह ने व्यापार मंडल की तरफ प्रस्तावित मांगों को शीघ्र पूर्ण कर लिए जाने के लिए सहमति दी। बैठक में पीएम सूर्यघर योजनान्तर्गत अधिक से अधिक घरों मे...