गढ़वा, जुलाई 18 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। गुरुवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने लोगों को आपातकालीन स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 112 या 112 इंडिया ऐप के उपयोग के प्रति जागरूक करने की बात कही। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि गढ़वा बाइपास और भारतीय राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण के मुख्य जगहों पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एंबुलेंस की व्यवस्था जरूरी है। उसके लिए जरूरी कदम उठाएं। बैठक में सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं, जिले में यातायात व्यवस्था को अधिक प्रभावी व सुरक्षित बनाने पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं को न्यूनतम स्तर तक लाने के लिए ठोस रणनीति बनाने पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले म...