पटना, अगस्त 18 -- पटना में मुंबई के लाल बाग के राजा सिद्धि विनायक भगवान गणेश की प्रतिकृति सड़क मार्ग से आ रही है। 27 अगस्त से शुरू हो रहे गणेश उत्सव के दो दिन पहले(25 अगस्त) लाल बाग के राजा की प्रतिकृति पटना पहुंच जाएगी। 19 अगस्त को मुंबई के बांद्रा से पटना के लिए भगवान गणेश की प्रतिमा रवाना हो रही है। 27 अगस्त से 2 सितंबर के बीच पटनावासी श्रद्धा, उत्साह के साथ धूमधाम से गणेशोत्सव मनाएंगे। इस दौरान शहर में कई जगहों पर विघ्नविनाशक की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जाएगी। महाराष्ट्र मंडल के सचिव संजय भोंसले ने बताया कि इस वर्ष मुंबई से लालबाग के राजा की प्रतिमा छह फीट की मंगायी जा रही है। पिछले वर्ष की तुलना में यह आधा फीट ऊंची है। इस वर्ष महाराष्ट्र मंडल के पंडाल की थीम ऑपरेशन सिंदूर है। इस वर्ष पूजा पंडाल में ब्रह्मोस मिसाइल और भारतीय स...