उत्तरकाशी, जुलाई 30 -- आपदा के एक माह बाद भी आपदा प्रभावित कुपड़ा, कुनसाला एवं तिर्खली गांव के क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग के हालात अभी भी नहीं सुधर पाए हैं। बीते एक महीने पूर्व सड़क मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से उक्त गांवों के ग्रामीणों को आवागमन के लिए 3 से 4 किलोमीटर की जोखिम भरी पैदल दूरी नापनी पड़ रही है। बीती 28 जून की रात को क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि के कारण कुपड़ा, कुनसाला मोटर मार्ग पर स्यानाचट्टी के निकट स्थित मोटर पुल की एप्रोच पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी थी, जिस कारण यह मोटर मार्ग बीते एक महीने से बंद पड़ा है, यहां एक महीना बीत जाने पर भी सकड़ मार्ग को दुरुस्त नही किया गया है। इस मोटर मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र के कुपड़ा, कुनसाला व त्रिखली गांव के ग्रामीणों का यातायात पूरी तरह प्रभावित है। मार्ग के बन्द होने से ग्रामीणों को जान ज...