बाराबंकी, मई 21 -- सफदरगंज। सफदरगंज बदोसराय मार्ग से आदर्श ग्राम पंचायत चंदवारा जाने वाली पक्की सड़क की जर्जर है। जिसके कारण आवगमन में लोगों को बड़ी दिक्क़ते होती हैं। ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर उक्त पक्की सड़क के पुन निर्माण की मांग की है। बताते चले कि गत वर्ष सफदरगंज बदोसराय मार्ग पर पुल निर्माण के दौरान उक्त सड़क पर भारी आवगमन के चलते सड़क टूटकर बदहाल हो गयी है। जिससे लोगो को आने जाने मे बड़ी दिक्क़ते होती हैं। जबकि पुल का निर्माण कार्य काफी समय पूर्ण हो चुका है, लेकिन सड़क का निर्माण नहीं कराया गया है। ग्राम प्रधान रमेश्चंद्र जयसवाल व प्रधान प्रतिनिधि पप्पू जयसवाल ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर सड़क निर्माण की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...