सीतापुर, दिसम्बर 2 -- महमूदाबाद, संवाददाता। नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत मोतीपुर चौराहे से चिकमण्डी चौराहे को जाने वाले मार्ग की मरम्मत अभी करीब छह माह पूर्व हुई थी। जिसे जल निगम ने पाइप डालने के दौरान क्षतिग्रस्त कर दिया था। जिससे वार्ड निवासियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। इस बारे में जिम्मेदारों से कई बार शिकायत की गई, लेकिन समाधन नहीं हो पाया था। ऐसे में लगातार मांग किये जाने के बाद जल निगम ने फिर से सड़क खोदी और मरम्मत का कार्य शुरू किया, लेकिन धीमी गति से काम करने से न्यू विजन इण्टर कालेज जाने वाले विद्यार्थियों और राहगीरों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। वार्डवासी नदीम अहमद, आमिर अंसारी, इरफान, रंजीत, सुरेश आदि ने बताया कि खुदी पड़ी सड़क को तत्काल ठीक किया जाए। लोगों ने उपजिलाधिकारी से मांग की है कि यदि मार्...