सुल्तानपुर, अगस्त 6 -- गोसाईंगंज,संवाददाता। कटका क्लब सामाजिक संस्था ने कटका बाजार की विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट प्रीति जैन को बुधवार को ज्ञापन सौंपा। संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्र ने बताया कि अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर कटका बाजार स्थित स्टेट बैंक के पास सड़क की स्थिति बेहद खराब है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे होने से राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है, लेकिन बार-बार शिकायतों के बाद भी सड़क की मरम्मत नही हो सकी। वहीं एडवोकेट वेदांग त्रिपाठी ने कहा कि सेमरी मोड़ के पास सूखे पेड़ों की टहनियां टूटकर गिर रही हैं, जिससे आए दिन लोग घायल हो रहे हैं। ऐसे पेड़ों को तत्काल हटाया जाना चाहिए। वहीं संस्था ने बाजार की नालियों के साफ सफाई का मुद्दा उठाया है। शनि मिश्र ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन मांगों पर जल्द का...