कानपुर, नवम्बर 12 -- सरवनखेड़ा, संवाददाता। गजनेर-रायपुर मार्ग चौड़ीकरण के होने के करीब दो वर्ष से अधिक का समय बीतने के बावजूद आज तक बिजली पोल सड़क से नहीं हटाए गए। इससे यह पोल दुर्घटनाओं के सबब बने हुए हैं। आए दिन इन पोलो की वजह रात्रि समय हादसों की आशंका बनी रहती है। गजनेर-रायपुर एकल मार्ग था, जिसका चौड़ीकरण कर दिया गया है। इससे सड़क किनारे रहे तमाम बिजली के पोल डामरीकृत सड़क पर आ गए हैं, जो यमदूत बनकर खड़े हैं। जरा सी चूक होने पर दुर्घटना होना निश्चित है, लेकिन अधिकारियों ने अभी तक इनको हटवाने में कोई सक्रियता नहीं दिखाई। ग्रामीण रोहित सिंह, राजकुमार गुप्ता, अशोक शुक्ल, सुशील बाजपेई, पिंटू सिंह व सुमित आदि ने बताया कि यह पोल जब तक नहीं हटाए जाएंगे। इसी तरह से दुर्घटना होती रहेगी। सर्दी के मौसम में तो यह अधिक घातक हो जाते हैं। रायपुर-गजनेर मार्...