अररिया, जुलाई 26 -- अररिया, निज संवाददाता। अररिया बस स्टैंड पर रोजाना लग रहे जाम से हर कोई हलकान है। इसके कारण शहर में बस स्टैंड के लिए मुकम्मल जगह का इंतजाम करने की मांग उठने लगी है। दरअसल, रोजाना दोपहर करीब एक बजे से दो बजे के बीच बस स्टैंड पर जाम की स्थिति बन जाती है,जब एक साथ कई बसें फारबिसगंज और पूर्णिया की ओर रवाना होती हैं। इसके अलावा कई स्कूलों में छुट्टी होने पर तो हालत और भी भयावह हो जाती है। इससे सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान तो बस स्टैंड चौराहा पर भीषण जाम की स्थिति बन जाती है। पिछले बुधवार को तकरीबन एक घण्टे बाद स्थानीय लोगों की मदद से जाम हटाया गया। यह स्थित कोई एक दिन की नहीं है। तकरीबन हर रोज दिन भर में दो से तीन बार यहां ट्रैफिक जाम लग ही जाता है। बस स्टैंड चौराहे पर ओवरब्रिज के समीप यात्री बसें रुककर सवारियों भरती हैं। य...