रुद्रपुर, जुलाई 8 -- पंतनगर, संवाददाता। एक वर्ष पूर्व टांडा फ्लाईओवर के पास दिनेशपुर मोड़ पर एक कार सड़क निर्माण कर रही मशीन से टकरा गई थी। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई थी। मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने ठेकेदार सहित कंपनी प्रबंधक, महाप्रबंधक व अन्य अफसरों पर केस दर्ज किया है। वार्ड नंबर-पांच दिनेशपुर निवासी केशव मल्लिक ने बताया कि 3 जुलाई 2024 की रात 12.30 बजे उनका पुत्र गोपाल मल्लिक अपने दिनेशपुर निवासी अपने मित्रों सोनू सरकार और दीपू ढ़ाली के साथ कार से रुद्रपुर से दिनेशपुर अपने घर जा रहा था। दिनेशपुर मोड़ के पास पहुंचे, तो वहां पर सड़क बना रही कंपनी ने बिना लाइट, संकेतक या डायवर्जन बोर्ड लगाए रोड बनाने वाली मशीन को हाईवे पर खड़ा कर रखा था। पुत्र की कार रोड बनाने वाली मशीन से टकरा गई। हादसे में पुत्र गोपाल और उसके मित्र सो...