कटिहार, मई 8 -- कटिहार, एक संवाददाता। जिले में सड़क जानलेवा बन चुकी है। इस वर्ष जनवरी से लेकर 6 मई तक 126 दिनों में घटित सड़क हादसे में 70 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 37 लोगों की जान जा चुकी है। यह आंकड़ा बताता है कि जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह पर वाहनों की जांच समुचित रूप से नहीं हो पा रहा है। महज यह कार्यक्रम केवल सरकार को दिखाने के लिए या फिर कागजों पर ही होता है। साथ ही परिवहन विभाग की नाकामी भी सामने प्रतीत हो रहा है। सड़कों हादसों में जा रही लोगों की जान से यह भी प्रतीत होने लगा है कि परिवहन विभाग केवल जुर्माना वसूल कर सरकार को केवल राजस्व उपलब्ध कराने के लिए कर रही है। यातायात विभाग से मिली आंकड़ा के अनुसार वर्ष 2025 में घटित सड़क हादसों में जनवरी माह में 8 लोगों की मौत, 8लोग जख्मी, फरवरी माह में 13 लोगों की मौत और 6 लोग जख्मी, मार्च म...