चतरा, सितम्बर 14 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रतापपुर समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के जमीन पर सड़क निकालने को लेकर शनिवार को सुबह दर्जनों महिला-पुरुष थाना रोड वन विभाग के डाक बंगला के समीप धरना पर बैठ गए। हालांकि कुछ देर बाद धरना को समाप्त कर दिया गया। बता दे कि प्रतापपुर समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र वर्षों से भवन विहिन था । आज जिला प्रशासन और सरकार के इच्छा शक्ति की देन है कि लगभग 25 करोड़ रुपए की लागत से अस्पताल बन कर पूर्ण रूप से तैयार हो गया है। जबकि अस्पताल के दक्षिण दिशा में चाहरदीवारी निर्माण कार्य नहीं होने से स्वास्थ्य विभाग को काफी नुकसान पहुंच रहा था। कई बार अस्पताल का चहारदीवारी निर्माण कराने को लेकर संवेदक द्वारा स्थल पर कार्य शुरू किया जाता था, परंतु मुहल्ला वासियों के विरोध के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा था। इस मामले...