लखीमपुरखीरी, जून 5 -- सिंगाही। हाट मिक्स प्लांट से बनने जा रही कस्बे की मेन रोड के किनारे अतिक्रमण तथा अवैध बने छज्जे हटाने के लिए बुधवार को एसडीएम ने जायजा लिया। उन्होंने मुख्य बाजार में दुकानदारों के खुद अपना छज्जा तोड़ने को पहले दिए गए अपने आदेश का अनुपालन देखने को आखिरी दिन बाजार का पैदल भ्रमण कर अवलोकन किया। उन्होंने गलत बने छज्जे तोड़ने के लिए दुकान मालिकों से कहा। कस्बे की महारानी सुरथ कुमारी रोड हाटमिक्स के जरिए बननी है। इसके लिए शनिवार को नगर पंचायत की ओर से मैरिज हाल में बैठक बुलाकर व्यापारियों से सहयोग मांगते हुए सड़क के दोनों किनारों पर बने छज्जे तोड़ने की बात कही गई थी। इस पर व्यापारियों ने खासा एतराज जताया था। एसडीएम राजीव निगम ने बुधवार तक दुकानदारों को खुद छज्जे तोड़ने का निर्देश दिया था। बुधवार को एसडीएम ने बस स्टैंड से मेला म...