पटना, सितम्बर 23 -- नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने मंगलवार को सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांच के लिए विशेष धावा दल का गठन किया है। उन्होंने सड़क बनाते समय गुणवत्ता में कमी पाए जाने और मानक का पालन नहीं होने पर संवदेक को काली सूची में डालने का आदेश दिया है। साथ उसका टेंडर भी रद्द किया जा सकता है। संबंधित अंचल के कार्यपालक अभियंता के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। पटना नगर निगम क्षेत्र में शुरू हो चुके सड़क निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए अपर नगर आयुक्त की अध्यक्षता में विशेष धावा दल गठित हुआ है। धावा दल का काम पटना नगर निगम में स्पेशल पैकेज योजना के अंतर्गत सभी वार्डों में चल रहे सड़क निर्माण कार्यों की प्रभावी निगरानी का होगा। मुख्यालय स्तर पर अपर नगर आयुक्त और अंचल स्तर पर कार्यपालक पदाधिकारियों द्व...