किशनगंज, अक्टूबर 29 -- किशनगंज। एक संवाददाता बिहार का सड़क नेटवर्क काफी मजबूत हो रहा है। केंद्र और राज्य सरकार की कोशिशों से यहां सड़कों का जाल बिछ रहा है। एनएच और एसएच सड़कों का निर्माण की जा रही है। जिससे सफर तो आसान हुआ है। हिचकोले मारते अब सड़क नहीं दिखते और ना ही लोगों सफर करने में परेशानी हो रही। रोड कनेक्टविटी की संख्या बढ़ी है। गांव-गांव तक सड़क बन जाने से समस्याएं कम हुई है और गांव गांव तक व्यापार का विस्तार हुआ है। ये हाल पूरे बिहार में है, और हम बात कर रहे हैं बिहार के किशनगंज जिले की। किशनगंज भी विकास के पाथ पर अग्रसर है। यहां भी सड़कें बनी है। किशनगंज जिले से दो एनएच लगती है। जिसमें एक किशनगंज के पूर्वी छोड़ से जाती है, और यह एन एच काफ़ी महत्वपूर्ण माना जाता है। क्योंकि यहां से सात राज्यों का प्रवेश होता है इस रास्ते को सात राज्यों का...