बलरामपुर, जून 29 -- सादुल्लाह नगर, संवाददाता। सादुल्लाह नगर से ओबरीडीह मार्ग पर सादुल्लाह नगर कस्बे में लोक निर्माण विभाग द्वारा सीसी सड़क का निर्माण कराया गया है। सड़क पटरी न बनने के कारण लोगों को आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है। सुभाष, मनोज कुमार, राम बिहारी, दिलीप मौर्य, सविता नंदन ,अनूप, जावेद, जुनैद, अब्दुल हफीज, मोहम्मद अफजल आदि कस्बावासीयों का कहना है कि सीसी सड़क निर्माण एक माह पूर्व कराया गया है। पटरी न होने से बारिश के दिनों में सड़क व घरों दुकानों के बीच के साथ सड़क के दोनों छोर पर पर पानी भर जाता है और लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है। इसके अलावा पटरी न होने से सड़क की सुरक्षा भी खतरे में है। आमने सामने से दो वाहन सड़क पार नहीं कर सकते। कस्बा वासीयों ने लोक निर्माण विभाग से मांग किया है कि सड़क पटरी का निर्माण जल्द से जल्द किया...