खगडि़या, अप्रैल 27 -- सड़क बनने के दो माह बाद आयी दरार, गुणवत्ता पर उठा सवाल 2. बोले खगड़िया: सड़क बनने के दो माह बाद आयी दरार, गुणवत्ता पर उठा सवाल 1.27 करोड़ से ग्रामीण कार्य विभाग की बनी सड़क 1.22 करोड़ पर सड़क का काम फाइनल, काली करण का भाग बारिश मे टूटा पीसीसी सड़क में आरपार आयी दरार विभागीय उदासीनता का उदाहरण बनी सड़क अलौली। एक प्रतिनिधि ग्रामीण कार्य विभाग के संवेदक द्वारा 1.27करोड़ की लागत से दो माह पूर्व ही काम पूरा कर लिया। विभाग के पदाधिकारी भी जांच कर 1.22 करोड़ पर प्राक्कलन फाइनल कर फाइल बंद कर दिया गया। निर्माण के दो माह बाद ही सड़क की आरपार दरार आने लगी है। बताते चलें कि प्रखंड मुख्यालय के शिव मंदिर चौक से कनौना ढ़ाला तक 2.550 किलो मीटर सड़क का निर्माण किया गया। जिसके गांव में पंचायत, विधायक मद की राशि एवं ग्रामीण कार्य विभाग की पूर्व मे ...