भभुआ, जुलाई 23 -- पहाड़ की घाटी उतरकर भगवानपुर के रास्ते अधौरा पहुंच रहे ग्रामीण ग्रामीणों को 15 किमी. अतिरिक्त दूरी तय करने में हो रही है परेशानी (बोले भभुआ) अधौरा, एक संवाददाता। प्रखंड के मूरतिया मोड़ से बड़वान कला जाने वाली मिट्टी-मोरम की सड़क बदहाल हो गई है। सड़क में जगह-जगह गड्ढे उभर जाने से उसमें पानी भर गया है। ऐसे में इस पथ से यात्री वाहनों का परिचालन बंद हो गया है। अब ग्रामीणों को पहाड़ की घाटी उतरकर भगवानपुर के रास्ते अधौरा आना पड़ रहा है। इस कारण उन्हें 15 किमी. अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। इस कारण ग्रामीणों का समय ज्यादा लग जा रहा है। इस सड़क से दहार, सलेया, माड़ादाग, बड़वान कला, बड़वान खुर्द आदि गांवों के लोग आते-जाते थे। अधौरा से इनके गांव तक के लिए पिकअप वैन चलती थी, जिससे ग्रामीण प्रखंड मुख्यालय पहुंच जाते थे। लेकिन, सड़क खराब हो ...