गुड़गांव, मई 1 -- गुरुग्राम। सेक्टर-51 की एक मुख्य सड़क को बंद करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने आर्किड बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया। बिल्डर ने आरोपों को खारिज किया और कहा कि इस जमीन पर प्लॉट काटने का लाइसेंस लिया हुआ है। यह सड़क की जमीन नहीं है। बुधवार देर रात को आर्किड बिल्डर ने सेक्टर-51 में एक सड़क को बड़े-बड़े पाइप रखकर बंद कर दिया। गुरुवार सुबह जब लोग उठे तो उन्होंने सड़क को बंद पाया। लोगों ने विरोध में प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि 12 मीटर चौड़ी यह सड़क साल 2003 में बनाई गई थी। इसके बंद होने से करीब पांच हजार परिवारों को दिक्कत होगी। सेक्टर-51 के अलावा प्रिंसटन फ्लोर सोसाइटी और हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी इस सड़क पर है। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि बिल्डर ने बाउंसर बुलाकर सड़क को जबरन बंद किया है। प्रदर्शनकार...