हरदोई, अप्रैल 24 -- माधौगंज। ग्राम शहब्दा मोड़ माधौगंज-बघौली मार्ग पार कर रहे मजदूर को गुरुवार सुबह करीब पौने चार बजे तेज रफ्तार डंपर रौंदता हुआ निकल गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सीतापुर थाना मानपुर ग्राम गेंदापुरवा निवासी 28 वर्षीय उमेश कुमार कुरसठ चौकी क्षेत्र के तकिया भभूती रोड निर्माण में मजदूरी कर रहा था। गुरुवार सुबह अन्य मजदूरों के साथ ट्रैक्टर पर बैठकर जा रहा था। तभी सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार डंपर रौंदता हुआ फरार हो गया। दुर्घटना का मंजर देखकर साथी मजदूरों की रूह कांप गई। गमजदा मजदूर उसको उठाकर डाला से सीएचसी ले गए। वहां पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। उधर, घटना की खबर पाकर परिजन मौके पर आ गए। परिजनों ने बताया कि उसकी शादी हुई थी पर पत्नी उसे छोड़कर चली गई है। तन्हा होने के कारण म...