मिर्जापुर, सितम्बर 14 -- ड्रमंडगंज, हिन्दुस्तान संवाद। लालगंज थाना क्षेत्र के महुअट गांव के पास रविवार की शाम सड़क पार कर रहे साइकिल सवार अधेड़ की ट्रक के धक्के से मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक लेकर भाग रहे चालक को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रयागराज जिले के कोरावं थाना क्षेत्र के सिरावल गांव निवासी 55 वर्षीय इमाम अली दर्जी थे। वें बरौधा बाजार में कपड़ा सिलाई का काम करते थे। शाम लगभग छह बजे वह बरौधा बाजार से साइकिल से अपने घर जाने के लिए निकले। बरौधा चौकी क्षेत्र के महुअट गांव पेट्रोल पंप के पास सड़क पार करने लगे। उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल में टक्कर मार दिया। ट्रक की चपेट में आने से इमाम अली गंभीर रुप से जख्मी हो गए। घटनास्थल पर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। वहीं...