मिर्जापुर, अगस्त 6 -- पड़री, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के डगमगपुर से मड़फा संपर्क मार्ग पर मंगलवार की दोपहर ट्रक की चपेट में आने से वृद्ध की मौत हो गई। सड़क पार करते समय वह हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पड़री थाना क्षेत्र के पसैया डगमगपुर गांव निवासी 65 वर्षीय मंगला सिंह दोपहर लगभग डेढ़ बजे घर से निकले। पैदल ही सड़क की ओर जा रहे थे। जैसे ही डगमगपुर-मड़फा संपर्क मार्ग पर पहुंचे। वें सड़क पार करने लगे। उसी दौरान डगमगपुर से मड़फा की ओर जा रहे ट्रक ने सड़क पार कर रहे वृद्ध को टक्कर मार दिया। ट्रक की चपेट में आने से मंगला गंभीर रुप से जख्मी हो गए। ग्रामीणों ने आनन-फानन में जख्मी वृद्ध को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डाक्टरों ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मंडलीय अस्पताल पहुंची पड़र...