मेरठ, जनवरी 10 -- मेरठ-हापुड़ मार्ग पर सड़क हादसे में बाइक की टक्कर लगने से बाइक सवार सहित दो लोग घायल हो गए। इसमें एक की हालत गंभीर है । शुक्रवार देर शाम कैली स्थित किसान सेवा सहकारी समिति पर तैनात विपिन शर्मा घर जाने के लिए कैली बस स्टैंड के पास सड़क पार कर रहा था था। इसी दौरान मेरठ की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने विपिन को जोरदार टक्कर मार दी। इसमें विपिन और बाइक सवार सक्षम निवासी देवलोक कॉलोनी हापुड़ घायल हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायलों को स्थानीय चिकित्सक के यहां भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने विपिन की हालत गंभीर होने के कारण उसे अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इस संबंध में पुलिस को तहरीर नहीं दी गई। उधर, थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...