गाज़ियाबाद, अप्रैल 15 -- मुरादनगर। डासना-कन्नौजा मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक ने सड़क पार कर रहे युवक को टक्कर मार दी। उपचार के लिए जाते समय युवक की मौत हो गई। पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी है। गांव मुरादपुर पुर्सी निवासी कृष्णा कुमार चचेरे भाई मिंटू के साथ सुबह दस बजे के आसपास बाल कटवाने के लिए गांव कन्नौजा जा रहा था। जब दोनों गांव कन्नौजा में शराब के ठेके के पास पहुंचे तो कृष्णा लघुशंका करने के लिए सड़क पार करने लगा। इसी बीच डासना की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी। वह डॉक्टर से उपचार कराकर घर आ गए। इसी बीच उनकी फिर से तबीयत बिगड़ गई। परिजन तुरन्त उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाने लगे,लेकिन रास्त में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...