उरई, नवम्बर 24 -- कोंच। कोंच में सड़क हादसे में एक 40 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। दुर्घटना सोमवार शाम कोंच में पीलीकोठी गल्ला मंडी के पास हुई, जहां रोड क्रॉस कर रहे मंजेश जाटव निवासी पचीपुरा खुर्द को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक सड़क पर गिरते ही गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि मंजेश जाटव राजस्थान में पानीपुरी बेचने का काम करते हैं और कुछ दिनों के लिए अपने गांव आए थे। सोमवार को वह अपने गांव पचीपुरा खुर्द से वापस राजस्थान जा रहे थे। कोंच पहुंचने पर जैसे ही उन्होंने गल्लामंडी पीलीकोठी के पास सड़क पार करने की कोशिश की, तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने उन्हें चपेट में ले लिया। सड़क हादसा होते ही मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर 112 पु...