मिर्जापुर, अक्टूबर 6 -- अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद। वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर अहरौरा के पट्टीकला गांव के पास सोमवार की सुबह अज्ञात वाहन के धक्के से युवक की मौत हो गई। सड़क पार करते समय वाहन ने युवक को टक्कर मार दिया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अहरौरा थाना क्षेत्र के नई बाजार निवासी 38 वर्षीय पप्पू सोनकर पुत्र प्यारे सोनकर सुबह पट्टीकला गांव किसी काम से गए थे। वें पट्टीकला गांव ओवरब्रिज के पास सड़क पार कर रहे थे। उसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने पप्पू को टक्कर मार दिया। वाहन की चपेट में आने से वें गंभीर रुप से जख्मी हो गए। घटनास्थल पर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। तब तक युवक को टक्कर मारते हुए चालक वाहन लेकर भाग निकला। ग्रामीणों की सूचना पर चौकी प्रभारी नगर आशीष सिंह मय हमराही संग मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घायल को सामुदा...