मऊ, मई 18 -- मऊ। दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के मिर्जाहादीपुर चौक के पास पैदल जा रहे 65 वर्षीय अब्दुल्लाह निवासी मीर्जाहादीपुरा थाना दक्षिण टोला शनिवार की देर शाम 8.30 बजे अपने घर से मिर्जादीपुरा चौक पर बाजार करने के लिए निकले हुए थे। अभी वह जैसे ही सड़क पार कर ही रहे थे कि एक अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें अब्दुल्लाह गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के दौरान जिला अस्पताल में उनकी मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि मरीज को स्ट्रेचर भी नहीं प्रदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...