हरदोई, फरवरी 20 -- हरदोई। हरदोई शाहजहांपुर रोड पर कौड़ा गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क पार कर रहे बच्चे और बच्ची की मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। कौढ़ा गांव निवासी सुनील का 10 वर्षीय बेटा सुमित और गांव निवासी सुशील की 11 वर्षीय बेटी राधिका गुरुवार दोपहर खेतों की ओर जाने को घर से निकले। गांव के सामने हरदोई-शाहजहांपुर मार्ग पार कर रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने दोनों को टक्कर मार दी। इससे दोनों बच्चे उछलकर काफी दूर जा गिरे। यह देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। परिजनों को सूचना दी गई। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। कोतवाल अशोक सिंह ने बताया कि पूरे मामले में जांच की जा रही है। टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश हो रही है। तहरीर के आधार पर रि...