कौशाम्बी, मई 28 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। संदीपन घाट थाने के रसूलाबाद उर्फ कोइलहा स्थित कॉलेज के समीप अंतिम संस्कार में शामिल होने आए ऑटो चालक को बेकाबू कार ने कुचल दिया। इससे ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई। नाराज ग्रामीणों ने प्रयागराज-कानपुर जीटी रोड जाम कर दिया। सूचना मिलने के बाद सीओ सत्येंद्र प्रसाद तिवारी और एसडीएम आकाश सिंह कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उनके समझाने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। सैनी थाना के भैरोपुर गांव निवासी 50 वर्षीय मानसिंह पाल पुत्र जयलाल पाल पेशे से ऑटो चालक था। संदीपन घाट थाने के रसूलाबाद उर्फ कोइलहा गांव में मंगलवार शाम सड़क हादसे में हुई चिंतामणि के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए वह सवारियों को बुधवार दोपहर लेकर आया था। सड़क किनारे ऑटो खड़ी कर वह सवारियों को उतार खुद भी पैदल सड़क पार...