बरेली, दिसम्बर 22 -- भमोरा। शनिवार रात बरेली-बदायूं हाईवे पर सड़क पार कर रहे अधेड़ को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव नकटपुर निवासी अमित सागर ने बताया कि उसके 50 वर्षीय पिता सूर्य प्रकाश सागर बरेली से मजदूरी कर रात आठ बजे घर आने के लिए नकटपुर मोड़ के पास पैदल सड़क पार कर रहे थे, उसी समय बदायूं की ओर से आए ट्रक ने उन्हें कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। चालक और परिचालक नशे की हालत में थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष सनी चौधरी ने बताया कि जिस ट्रक से घटना होने की बात की गई है, उसका चालक और हेल्पर नशे में थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...