कन्नौज, अप्रैल 9 -- छिबरामऊ, संवाददाता। जीटी रोड हाईवे पर नगर के फर्रुखाबाद चौराहे के पास सोमवार देर रात सड़क पार करते समय तेज रफ्तार वाहन ने एक अधेड़ को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जेब में मिले एक कार्ड में लिखे मोबाइल नंबर से किसी तरह उनकी शिनाख्त हो सकी। तब उनके परिजनों को मामले की सूचना दी गई। मंगलवार की सुबह मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बिशुनगढ़ थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी प्रभात दीक्षित उर्फ टिन्नी (52) सोमवार की देर रात नगर के फर्रुखाबाद चौराहे के पास जीटी रोड हाईवे पर सड़क पार कर रहे थे। तभी किसी तेज रफ्तार वाहन ने उनके टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने उन्हें एंबुलेंस से सौ शैय्या अस्पताल भिजवाया। वहां डॉक्टरों ने देखते ह...