साहिबगंज, जनवरी 20 -- बोरियो, प्रतिनिधि। बोरियो-बरहेट मुख्य पथ के तेलो गांव के पास मंगलवार की शाम को पानी लेकर सड़क पार कर रही तेलो रस्सी टोला की वृद्ध महिला बीटिया मुर्मू (70) की सड़क दुघर्टना में मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार बरहेट से बोरियो की ओर आ रही पिकअप वैन की चपेट में आने से तेलो रस्सी टोला की बीटिया मुर्मू बुरी तरह घायल हो गयी। घायल अवस्था में वृद्ध महिला को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया। चिकित्सक डॉ. बिनोद कुमार व डॉ. सुदामा साह ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतका सड़क पार कर रही थी। तेज रफ्तार से आ रही पिकअप वैन की चपेट में आ गयी। इसबीच बोरियो थाना के एएसआई देव नारायण साह ने वृद्धा के शव को कब्जे में लेकर सीएचसी से पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस वैन को जब्त कर मामले की...