अलीगढ़, जुलाई 19 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्वार्सी चौराहे पर शुक्रवार को सड़क पार कर रही मां-बेटी को ऑटो ने टक्कर मार दी। वह सड़क पार कर रही थीं। गंभीर हालत में दोनों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। हरदुआगंज थाना क्षेत्र के जलाली निवासी शोभा पत्नी मनोज शुक्रवार को बेटी दीप्ती के क्वार्सी चौराहे पर ऑटो से ऊतरकर सड़क पार कर रही थीं। तभी पीछे से आ रहे ऑटो ने टक्कर मार दी। पुलिस कर्मी दोनों को दीनदयाल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...