फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 1 -- फर्रुखाबाद, कार्यालय संवाददाता। फतेहगढ़ के मुख्य रोड पर गुरुवार की सुबह सड़क पार कर रही एक महिला को तेज रफ्तार बाइक सवार ने कुचल दिया। इससे उसकी मौत हो गयी। बाइक के लेग गार्ड में उसका बैग फंस गया था इससे वह घसिटती हुयी चली गयी। साथी छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी।उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना के बाद लोगों ने बाइक चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। फतेहगढ़ कोतवाली के नगला नैन भोलेपुर निवासी नरेश पाल की बेटी सोनी पाल सुबह 8 बजे अपने घर से मिशन अस्पताल में जीएनएम कोर्स करने के लिए निकली थी। मोहल्ले की ही सहेली शालिनी पाल उसके साथ में थी। जब दोनों आटो पर सवार होकर मिशन अस्पताल के पास उतरीं और सड़क पार कर रहीं थीं कि तभी पीछे से तेज रफ्तार बाइक सवार ने सोनी को जोर की टक्कर मा...