पटना, मई 20 -- खगौल में सड़क पार कर रही एक महिला को इलेक्ट्रिक बस ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना गड़ीखाना के पास सोमवार की है। मृतक की पहचान गड़ीखाना निवासी कलावती देवी (45) के रूप में हुई है। घटना के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया। हादसे के बाद उग्र लोगों ने दानापुर-खगौल मुख्य मार्ग को चार घंटे तक जाम रखा। लोगों ने बस में तोड़फोड़ भी की। स्थानीय लोगों ने बताया कि कलावती देवी आसपास के घरों में चूल्हा-चौका का काम करती थी। सोमवार को वह काम खत्म कर लौटते समय अपने घर के पास सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान दानापुर की तरफ से आ रही सरकारी इलेक्ट्रिक बस ने उन्हें टक्कर मार दी। वह बस के पिछले पहिए में फंस गईं और चालक उन्हें घसीटता हुआ कुछ दूर तक ले गया, जिससे उनकी मौत हो गई। सूचना पर थानाध्यक्ष कुमार रौशन दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। आक्रोशि...