पूर्णिया, फरवरी 17 -- बायसी, एक संवाददाता। बायसी थाना क्षेत्र के फटकी चौक के समीप जलावन लाने जा रही एक महिला को पूर्णिया से दालकोला जा रहे एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने रौंद दिया। इससे मौके पर महिला की मौत हो गई। वही पिकअप वैन चालक मौके का फायदा उठाकर पिकअप लेकर फरार हो गया। महिला की पहचान बायसी थानाक्षेत्र के फटकी निवासी जावेद आलम की पत्नी किताबिन खातून के रूप में की गई। परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया एवं कहा कि महिला की मौत हो गई है हमें सरकार सक कोई सहायता राशि नहीं चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...