मिर्जापुर, दिसम्बर 10 -- मिर्जापुर। वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर अदलहाट के समदपुर गांव के पास मंगलवार सड़क पार कर रही महिला बाइक के धक्के से जख्मी हो गई। वाराणसी में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्र के समदपुर गांव निवासी 50 वर्षीय फूलपत्ती देवी पत्नी स्व. अशोक कुमार सिंह पैदल ही पंचायत भवन की ओर जा रही थीं। जैसे ही घर से कुछ दूर पहुंची, तभी वाराणसी से अहरौरा की ओर जा रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने महिला को टक्कर मार दी। घटना में आने से महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोग पहुंच गए। मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल महिला को वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। मृत महिला के पुत्र चंद्रकांत सिंह ने घटना की सूचना पुलिस को द...