घाटशिला, दिसम्बर 8 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा थाना अंतर्गत एनएच 49 के बाईपास सड़क पर माटिहाना चौक के समीप सोमवार की दोपोहर एक सड़क दुर्घटना हो गई। जिसमें बाइक सवार ने सड़क पार कर रहा एक युवक को टक्कर मार दी जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की पहल से दोनों घायलों को इलाज के लिए बहरागोड़ा सीएचसी में लाकर भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों की टीम ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार जारी रखा और उनकी स्थिति पर डॉक्टरों ने नजर बनाए हुए हैं। डॉक्टरों ने बताया कि दोनों की स्थिति अभी स्थिर है सीएचसी में उपचार जारी रखा गया है अगर स्थिति बिगड़ेगी तो उच्चस्तरीय उपचार के लिए रैफर किया जाएगा। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार कोकमरा गांव निवासी कृष्ण गोपाल राना (उम्र 21) अपनी निजी बाइक से बहरागोड़ा जा रहे थे। इसी दौरान अचानक से कोकमरा गांव का ही एक...