बांका, जून 14 -- धोरैया (बांका), संवाद सूत्र। धोरैया नवादा मुख्य मार्ग पर धनकुंड थाना क्षेत्र के बलियास मोड़ के समीप शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे एक तेज रफ्तार बाइक के जोरदार धक्के से सड़क पार कर रहे एक स्वच्छता कर्मी की मौत हो गई। मृतक कथोनी गांव निवासी सुबोध राम(55) बताया गया है। जबकि धक्का मारकर बाइक सवार बाइक लेकर घटना स्थल से भागने में सफल रहा। घटना की खबर मिलते ही परिजन व ग्रामीण क़े साथ सिज्झत बलियास पंचायत के मुखिया ग्यास खां सहित अन्य ग्रामीणों के सहयोग से सुबोध को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया लाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने सुबोध को मृत घोषित कर दिया। घटना के संदर्भ में मुखिया ने बताया कि वह गत 3 वर्षो से स्वच्छता कार्यक्रम में स्वच्छता कर्मी के पद पर काम कर रहा था। शुक्रवार की सुबह पंचायत क़े कथोनी गांव क़े वार्ड 2 स...