उन्नाव, नवम्बर 9 -- नवाबगंज, संवाददाता। अजगैन थाना क्षेत्र में कनईखेड़ा गांव के पास रविवार सुबह सड़क पार करते समय बाइक की टक्कर से बुजुर्ग किसान की मौत हो गई। वहीं, बाइक सवार युवक भी घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, कनईखेड़ा निवासी वृद्ध राधेलाल पुत्र छोटा रविवार सुबह खेत से घर लौट रहे थे। इसी दौरान मुख्य सड़क पार करते समय तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में राधेलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल सीएचसी नवाबगंज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवक भी जख्मी हो गया। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिज...