उन्नाव, मई 28 -- नवाबगंज, संवाददाता। अजगैन थाना क्षेत्र के लखनऊ कानपुर हाईवे स्थित रिंग रोड पर सोमवार रात सड़क पार करते समय युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर जख्मी कर दिया। स्थानीय लोगों ने घायल को नवाबगंज सीएचसी में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था। जहां इलाज दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। अजगैन थाना क्षेत्र के चौकी नवाबगंज नगर पंचायत के गांधी नगर मोहल्ला के रहने वाले राकेश राजपूत का 24 वर्षीय बेटा अंकित सोमवार रात काम पर से लौट कर घर जा रहा था। नवाबगंज हाईवे स्थित पुलिस चौकी के सामने बनी रिंग रोड क्रासिंग पार करने लगा। इसी बीच सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत ...