फिरोजाबाद, जुलाई 7 -- थाना टूण्डला क्षेत्र में सोमवार दोपहर सड़क पार करते समय कार की टक्कर से एक युवक की मौत हो गयी। सूचना मिलने पर एनएच हाइवे की एम्बुलेंस सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आयी। फिरोजबाद आगरा राष्ट्रीय राज मार्ग पर थाना टूण्डला क्षेत्र के अंतर्गत टीएस होटल के सामने हाइवे पार करते समय सोमवार की दोपहर युवक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना देख लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी। सूचना पर पहुँची एनएच हाइवे की एम्बुलेंस उसे लेकर सरकारी ट्रामा सेंटर आयी। जहाँ चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम ग्रह में रखवा दिया है। मृतक की आयु लगभग 48 वर्ष है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...