अंबेडकर नगर, नवम्बर 1 -- सद्दरपुर, संवाददाता। अलीगंज थाना क्षेत्र के सुलेमपुर में टांडा अकबरपुर मार्ग पर शुक्रवार की रात्रि सड़क पार करते समय दोनों तरफ से आ रहे तेज रफ्तार वाहनों ने एक अधेड़ व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल अधेड़ व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। अलीगंज थाना क्षेत्र के सुलेमपुर निवासी नन्दलाल विश्वकर्मा (51) पुत्र मयाराम विश्वकर्मा शुक्रवार की रात्रि में घर के सामने कोतवाली टांडा क्षेत्र में लगी चिउड़ा कूटने की मशीन पर खाना खाकर बच्चों के लिए थाली में खाना लेकर टांडा अकबरपुर मार्ग क्रास कर रहे थे कि तभी टांडा की तरफ से एक अनियंत्रित चार पहिया वाहन उन्हें टक्कर मारते हुए अकबरपुर की तरफ...