शाहजहांपुर, जनवरी 30 -- मोहल्ला खलीलशर्की में महापौर अर्चना वर्मा के निर्देशन में महापौर जनता के द्वार - वार्ड चौपाल का शुभारम्भ दीवान दादा की मज़ार के पास स्थित मैदान में पार्षद मज़हर हुसैन के साथ किया गया। जिसमें वार्डवासियों की समस्याओं को संयुक्त नगर आयुक्त संगीता कुमारी, सहायक नगर आयुक्त राजकुमार गुप्ता द्वारा सुना गया। नसीम बानो ने बताया कि खलीलशर्की में तीन खम्भों वाली गली में काफ़ी समय से पानी की दिक्कत बनी हुई है। आसपास घरों में पानी आता है, लेकिन शिकायत के बाद भी कार्य को अंजाम नहीं दिया गया। सहायक नगर आयुक्त राजकुमार गुप्ता ने जलकल विभाग के अवर अभियन्ता को निर्देशित किया कि वे अतिशीघ्र समस्या का समाधान कराएं। मोहम्मद सरताज ने बताया कि मरकज़ वाली मस्जिद के पास पाकड़ का काफ़ी पुराना पेड़ है, जोकि काफ़ी घना होने के कारण लोगों की छतों पर ल...